(34) वेंटिलेशन डिस्ट्रिक्ट (ventilation district ) का अर्थ है भूमिगत खान का वह भाग जिसका इन्टेक रास्ता मुख्य रास्ते से निकलता है और जिसका रिटर्न रास्ता मुख़्य रिटर्न रास्ते से मिलता है . प्राकृतिक वेंटिलेशन वाली (naturally ventilated) खान में सम्पूर्ण खान एक वेंटिलेशन डिस्ट्रिक्ट माना जायेगा और खान केवल एक भाग प्राकृतिक वेन्टीलेट होता है तो खान का वह भाग एक वेंटिलेशन डिस्ट्रिक्ट माना जायेगा .

null

Leave a Reply