(33) (Under Manager or assistant Manager) मैनेजर का सर्टिफिकेट प्राप्त वह व्यक्ति है जिसे मालिक, एजेंट या मैनेजर ने लिखित हुक्म से खान या उसके किसी भाग के काम नियंत्रण, व्यवस्था और निर्देशन (control , management and direction) के काम में मैनेजर की मदद करने के लिए नियुक्त किया है । मैनेजर के निचे का वह प्रथम अधिकारी है और इस प्रकार ओवेरमन व सरदार से उच्च पदाधिकारी है ।

Leave a Reply